
भिवंडी: शहर के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में फरवरी-मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को उनका रिजल्ट सोमवार 2 जून को वितरित किया गया।इस अवसर पर टाप टेन कालेज टापर्स विद्यार्थियों को के एम ई सोसायटी के अध्यक्ष अलमाज फकीह एवं पूर्व अध्यक्ष तलहा फकीह के हाथों टाप टेन विद्यार्थियों का तोहफों के साथ सत्कार किया गया। इस मौके पर केएमई सोसायटी नाइट डिग्री कॉलेज के चेयरमैन साहिल कुवारी,मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मुहम्मद फकीह, प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी, वाइस प्रिंसिपल आमिर सिद्दीकी,अब्दुल अजीज अंसारीऔर जुनैद फारूकी भी मौजूद रहे।कालेज टापर विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं।प्रथम स्थान शाह सानिया कलीम साइंस ए 92.33%, दूसरा स्थान अंसारी शाहिना परवीन कॉमर्स ए 91.67%, तीसरा स्थान अंसारी यास्मीन मुहम्मद इरशाद कॉमर्स ए 90%, चौथा स्थान शेख हमीरा खातून कॉमर्स ए,पांचवां स्थान पटेल कुलसुम सलीम साइंस ए,छठा स्थान खान शीबा मुबारक कॉमर्स बी, सातवें स्थान पर अंसारी इरम शफीउल्लाह आर्ट्स बी, आठवें स्थान पर चौधरी सना परवेज अहमद कॉमर्स बी, नौवें स्थान पर अंसारी रूमैशा शफीक कॉमर्स सी, दसवें स्थान पर सैयद नशरा रईस अहमद आर्ट्स बी की छात्रा कामयाब हुई। मेहमानों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता के लिए उन्हें बधाई दी तथाउज्ज्वल भविष्य की कामना की।