नाला व गटर सफाई में बांधा डाल रहे हैं आवैध नल कनक्शन।

भिवंडी

पानी चोरी से मनपा का हो रहा है लाखों का नुकसान।

समय पर टानिक नहीं मिलने पर मनपा करती है कारवाई,

भ्रष्ट अधिकारी वा सफेद फोस नेता की मीली भगत से चल है गोरख धंधा।

रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी

भिवंडी शहर को इस वर्ष बाढ़ से बचाने के लिए मशीनरी नालों व गटरों की सफाई जोरों में शुरू की गई है। गटरों की साफ सफाई में प्लास्टिक,पानी की बोटल व नारियल के गोले के साथ ही पानी की पाइपलाइन बाधक साबित हो रही है। समाज सेवक कपिल मिश्रा ने मनपा के आयुक्त व जलापूर्ति विभाग से नालों की सफाई के साथ ही गटरों में अवैध तरीके से डाली गई पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों को खंडित कर इसके द्वारा मनपा के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है।


कपिल मिश्रा ने बताया कि शहर के ज्यादातर नालों में से स्टेम विभाग द्वारा भिवंडी मनपा को पानी की आपूर्ति हेतु सड़कों के नीचे व नालों में से पाइप लाइन डाली गई है।जिसके माध्यम से शहरवासियों को पानी की सप्लाई की जाती है। इन्ही पाइप लाइनों में से शहर के हर क्षेत्र में गटरों से डाली गई पाइप लाइन से पानी माफियों द्वारा अवैध रूप से कनेक्शन लेकर पानी की चोरी किया जा रहा है। और स्टेम व बावड़ी से शहर में चल रहे अनेकों डाइंग कंपनियों को अवैध कनेक्शन लेकर मनपा के भ्रष्ट अधिकारियो की मीली भगत से माफियाओं द्वारा पानी आपूर्ति किया जाता है। मिश्रा ने बताया कि शहर की बावड़ी व स्टेम की लाइन से मोती कारखानों व यार्न डाईंग आदि कारोबारियों धड़ल्ले से पानी की चोरी कर के सप्लाई कर रहे है। जिसके कारण मनपा क्षेत्र में लोगों के बीच पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है।

समय पर टानिक नहीं मिलने पर मनपा के भ्रष्ट अधिकारी कराते हैं कार्यवाई

उन्होंने बताया कि जब कारोबारियों द्वारा समय पर टानिक मनपा के संबंधित अधिकारियों को पहुंचाने में देर होती है तभी इन अवैध लाईनों पर कार्रवाई का का नाटक शहर में किया जाता है फिर कुछ दिनों में मामला पुनः जस का तस हो जाता है ।

मनपा जलपुर्ति विभाग व पानी माफियों में सांठगांठ का लगाया आरोप

कपिल मिश्रा ने बताया की शहर में पानी चोर माफियाओं का सांठगांठ जलपुर्ति के उच्य अधिकारियों और सफेद फोस नेताओं से है इस लिए अवैध पानी सप्लाई करने वाली लाईन पर कार्यवाई नहीं होती है,उन्होंने मनपा आयुक्त अजय वैद्य से नालों में डाले गए अवैध नल कनेक्शनों को खंडित करने हेतु कार्यवाई की मांग की है।ताकि गटर व नाले में पानी की पाइप लाइन का मकड़जाल को साफ करें, जिससे प्रतिदिन हो रहे लाखों लीटर पानी की चोरी पर अंकुश लगाया जा सके और पानी की समस्या से जूझ रही जनता को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *