बड़ी धूमधाम से मनाया पत्रकार जितेन्द्र तिवारी का जन्मदिन

भिवंडी

जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने जितेन्द्र तिवारी के जन्मदिन में सम्मिलित होकर केक काटकर पुष्प गुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।


भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तर भारतीय सेवा समिति तथा ॐ जय बाबा मित्र मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के जन्मदिन 17 जनवरी कालेर के मशहूर कारोबारी विजय मिश्रा के कार्यालय व भिवंडी शहर में रंग नगर तथा मानसरवर जैसे विभिन्न जगहों पर केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसकों ने फेसबुक, वॉट्सएप पोस्ट के माध्यम से साथ ही एकत्रित होकर उन्हे जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दी और लम्बी उम्र की कामना भी की

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने फूल गुलदस्ता भेंट कर जितेन्द्र तिवारी को बधाई दी और उनके द्वारा वर्षभर किए गए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए जितेन्द्र तिवारी ने अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जन्मदिन के अवसर पर लोगों का असीम प्यार मिला है और हमेशा उनका ऋणी रहेंगे।
पत्रकार तिवारी ने कहा कि एक सामाजिक नागरिक के रूप में हमारा यह दायित्व भी है कि हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को खत्म करने की दिशा में काम करें और लोगों को प्रेरित करें।

मालूम हो कि जितेन्द्र तिवारी दैनिक भास्कर, जैसे बड़े अखबारों से जुड़े हुए हैं साथ ही ॐ जय बाबा मित्र मंडल,के अध्यक्ष हैं मंडल द्वारा मां दुर्गा पूजा के दौरान मुर्ती स्थापित कर डांडिया जैसे धार्मिक कार्य और उत्तर भारतीय सेवा समिति द्वारा भी धार्मिक और सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं जिससे उत्तर भारतीय समाज बड़ी संख्या में इनसे जुड़ा हुआ है,

जन्मदिन के अवसर पर भिवंडी शहर भाजपा सचिव राकेश केसरवानी, विजय मिश्रा, अब्दुल गनी खान,शिवचंद, श्याम,राजू,सोनू, सुधाकर तिवारी, मुन्ना तिवारी,विमल तिवारी, विनोद त्रिपाठी,सुनील सिंह, नितेश पांडे, बृजेश केसरवानी, सुनील जैसवाल,पवन बोर्डे, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।********************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *