अब्दुल गनी खान
भिवंडी भोईवाड़ा पोलिस स्टेशन के हद में खुलेआम एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करते हुए युवक का विडियो वायरल हुआ हुआ है,
मिली जानकारी के अनुसार भोईवाड़ा पोलिस स्टेशन की हद में धोबी तालाब स्थित आखाड़ा फिटनेस क्लब के पास कुछ युवकों में आपस में कहा सुनी हो गई और कहा सुनी मार पीट की नौबत में बदल गई,मार पीट के दौरान एक युवक अपनी जान बचाकर भागते भागते साहिल होटल के पास एक बिल्डिंग के पहले मंजिल पर चढ़ गया और पीछे से उसके साथी युवक बिल्डिंग पर चढ़ कर युवक पर जानलेवा हमला कर दिए, युवक को घसीट कर रोड पर लाए और उसके पेट में चाकू घुसा कर घुमा दिए जिससे युवक के पेट की अतड़ी बाहर आ गई,मौके पर पोलिस पहुंच कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और फरियादी को गंभीर हालत में भिवंडी के स्व, इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे ठाणे सिविल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया,अभी तक जख्मी और आरोपियों का नाम सामने नहीं आया है और ना ही पता चला है कि इनकी लड़ाई क्यों हुई,और कहां के रहने वाले हैं,
फिलहाल भिवंडी में इन दिनों बातों बात पर या पुरानी रंजिश को लेकर हत्या आम बात हो गई है, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, खुलेआम दिनदहाड़े हथियार लेकर हमला करना या भीड़ भाड़ वाली जगहों पर हत्या करना साथ ही लोगों में दहशत फैलाना कहीं ना कहीं पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लगाता है।********************************
