अब्दुल गनी खान
भिवंडी: 23 जुलाई डाक एवं दूरसंचार विभाग ने डाक सेवाओं को और अधिक गतिशील बनाने के लिए आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर सुविधा शुरू की है। आईटी 2.0 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी की डिजिटल परिवर्तन पहल का शुभारंभ मंगलवार को भिवंडी के विद्याश्रम डाकघर में स्थानीय पूर्व नगरसेवक संतोष एम शेट्टी के शुभ हाथों से फ़ीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर दिलीप बाम्बरे, समस्त डाकघर कर्मचारी एवं ग्राहक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भारत सरकार के डाक विभाग की इस पहल से डाक सेवा अब अधिक गतिशील, पारदर्शी और नागरिकों के लिए सुलभ होगी।

इसके जरिए ग्राहक देश में कहीं भी डाक लेन-देन कर सकेंगे। वे पत्राचार और पार्सल के बारे में जान सकेंगे। पोस्टमास्टर दिलीप बाम्बरे ने विश्वास व्यक्त किया है कि डिजिटल युग के अनुकूल यह नई प्रणाली भविष्य में भारतीय डाक सेवा के लिए निश्चित रूप से अच्छे दिन लाएगी।