अब्दुल गनी खान
भिवंडी: विद्यार्थियों को गणित जैसे महत्वपूर्ण और बजाहिर कठिन समझे जाने वाले विषय को रोचक,आसान एवं व्यावहारिक ढंग से समझने के उद्देश्य से रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में शनिवार,19 जुलाई 2025 को यशवंतराव चौहाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय,नाशिक के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रशीद अशरफ खान के शुभ हाथों गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केएमई सोसायटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट यासीन मोमिन,सचिव दानियाल काजी, नूह खलील पटेल,इस्माइल बोबड़े, नदीम तासे, प्रधानाचार्य जियाउर रहमान अंसारी,मुख्लिस मदू,सिब्तैन कशेलकर,अब्दुल अजीज अंसारी, गणित प्रयोगशाला इनचार्ज अब्दुल लतीफ पंगारकर,आसिफ अंसारी, फरीसा मैडम, निदा मैडम सहित गणित एवं विज्ञान के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि
गणित केवल सूत्रों को याद करने का अध्यन नहीं है,बल्कि सोचने, समझने और समस्याओं को हल करने की कला का नाम है।यह गणित प्रयोगशाला निश्चित रूप से छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने,गणित विषय को आसानी के साथ समझने का एक माध्यम साबित होगी।

प्रधानाचार्य जियाउर रहमान अंसारी ने अपने संबोधन में विश्वास व्यक्त किया कि गणित प्रयोगशाला के माध्यम से छात्रो को गणित के अध्यन में आसानी होगी।आप ने गणित प्रयोगशाला आयोजन समिति के शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।