अंबरनाथ में आयोजित अखिल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल को प्रथम पुरस्कार

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी:नेशनल उर्दू हाई स्कूल अंबरनाथ ज़िला ठाणे में अखिल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों  मालेगांव, धुलिया, नासिक, पुणे, मुंबई, ठाणे,कल्याण ,मुंब्रा,भिवंडी आदि से छात्र वक्ता शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में 40 स्कूलों के 80 छात्रों
छात्राओं  ने भाग लिया।उक्त प्रतियोगिता में भिवंडी शहर के सरदार हाजी अमीर साहिब रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के सातवीं कक्षा के छात्र मोमिन अशबर एजाज ने भाग लिया और “किरदार के ग़ाज़ी ” विषय पर एक आकर्षक और भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया।निर्णायक मंडल  के निर्णय के अनुसार मोमिन अशबर एजाज को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया तथा शानदार भाषण प्रस्तुती के लिए सर्वश्रेष्ठ वक्ता की ट्रॉफी भी प्रदान की गयी। छात्र का मार्गदर्शन अंसारी मुहम्मद कामिल मुहम्मद सालिक सर ने किया था। इस ख़ुशी के अवसर पर केएमई सोसायटी के अध्यक्ष अलमाज फकीह,सचिव दानियाल काजी, कोषाध्यक्ष फहद बुबेरे,चेयरमैन यासर तातली,प्रधानाचार्य  जियाउर रहमान अंसारी, उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीकी, सहायक प्रधानाध्यापक मुखलिस मदू ,पर्यवेक्षक असरार पठान,सिब्तैन कशेलकर   वाईसीएमओयू अध्ययन केंद्र के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने पुरस्कृत छात्र अशबर एजाज और मार्गदर्शक शिक्षक मुहम्मद कामिल अंसारी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *