सुरेश महराज प्रतापगढ़
अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी कार जिसमें थे चार लोग सवार
विश्वनाथगंज बाजार के करीब अपना ढाबा के सामने विद्युत खंभे में अनियंत्रित होकर टकराई स्कॉर्पियो
रफ्तार इतनी तेज थी कि खंभे में लगा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में लग गई आग

मौके की सूचना पाकर एस ओ देल्हूपुर धनंजय राय चौकी प्रभारी शनिदेव उमाशंकर सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे वहीं रंगौली चौकी के सिपाही उपेंद्र कुमार, दिलीप यादव ने किसी तरह से कार में सवार लोगों को निकाला, फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू, देर रात्रि चला यह सिलसिला
सराय मुरार सिंह प्रधान का भतीजा है मृतक विनोद पटेल वहीं अन्य तीनों का चल रहा है इलाज ,बताते चले कि घायलों में विशाल पटेल की हालत है गंभीर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विनोद पटेल पुत्र राजपाल पटेल निवासी सराय मुरार सिंह मांधाता वहीं घायल विशाल पटेल,आशीष पटेल, संदीप पटेल संसारपुर थाना देल्हूपुर के है निवासी।
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वनाथगंज बाजार के निकट पूरे नियादर मोड़ के पास स्थित अपना ढाबा के पास की घटना है