भाजपा के प्रचार बाइक रैली में दो युवाओं गुटों में मारपीट, मामला दर्ज
(आसिफ अंसारी रिपब्लिक रिपोर्ट)
भिवंडी में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कपिल पाटील के प्रचार द्वारा निकाली गई बाइक रैली में दो युवाओं गुटों में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकरण में नारपोली पुलिस ने दोनो ही गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कल शाम शुक्रवार 6 बजे के करीब भाजपा उम्मीदवार कपिल पाटील द्वारा प्रचार हेतु बाइक रैली निकाली गई। और जैसे ही उक्त बाइक रैली अंजुरफाटा रोड तड़ाली स्थित गायत्री मंदिर के पास पहुंची तभी रोहित उपाध्याय और संजू गुप्त इन दोनो के साथियों के बीच गाड़ी पीछे लेने पर गाली गलौज तथा जमकर मारपीट हो गई। झगड़े में रोहित उपाध्याय की एक लाख रूपये कीमत की सोने की चैन और संजू गुप्ता की एक लाख 60,000 रूपये कीमत की चार तोला की सोने की चैन की लूट हो गई है। इस प्रकरण ने नारपोली पुलिस स्टेशन ने दोनो ही गुटों के अन्य युवाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 504, 34 और महाराष्ट्र पोलिस एक्ट की कलम 37(1), 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे है।