जिजाऊ संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट मामला दर्ज

भिवंडी

जिजाऊ संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट मामला दर्ज

(आसिफ अंसारी रिपब्लिक रिपोर्ट)

भिवंडी के पद्मानगर इलाके स्थित गणेश टॉकीज के पास निलेश सांबरे जिजाऊ संगठन की बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। शहर पुलिस ने जिजाऊ संगठन के कार्यकर्ता की शिकायत पर दो नामजद व तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


पुलिस के अनुसार कल रात 9:45 बजे पद्मानगर में गणेश टॉकीज के सामने शिवप्रसाद रामलखन सोनी 50 वर्ष, जो पेशे से आटे की चक्की चलाते है। जिन्होंने लोकसभा उम्मीदवार निलेश सांबरे जिजाऊ संगठन की एक बैठक आयोजित की थी। बैठक संपन्न होने के बाद वहां कुछ लोग जमा हो गए, जो हमेशा भाजपा कार्यक्रम में दिखते है। शिकायतकर्ता द्वारा चक्की से बिजली आपूर्ति नहीं करने का गुस्सा लिए साई पिस्के, राकेश येमुल व इनके तीन अन्य साथियों ने शिवप्रसाद सोनी की चक्की में घुस कर गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने चक्की में रखा आटे का डिब्बा और चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन भी क्षतिग्रहस्त कर दिया है। शहर पुलिस ने उक्त मामले में साई पिस्के, राकेश येमुल व इनके तीन अन्य साथियों सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ भादवि कलम 143, 149, 323, 427, 452 व महाराष्ट्र पोलिस एक्ट की लकम 37(1), 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन्हें पुलिस ने सीआरपीसी 41(1) नोटिस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *