घरफोड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
(आसिफ अंसारी रिपब्लिक रिपोर्ट )
भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो केवल मौज मस्ती करने के लिए घरफोडी किया करते थे। जबकि इनके दो साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली ने प्रेसनोट के माध्यम से बताया की शहर में चोरी घरफोडी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठों ने आदेश दिया है। जिसके अनुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के मार्गदर्शन में एपीआई श्रीराज़ माली व उनकी टीम ने गुप्त जानकारी की बिना पर आसिफ सत्तार शेख, 25 वर्ष, सूफियान अमन खान 21 वर्ष, और तस्लीम अमन खान 29 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ में दो घरफोदी मामलों का खुलासा हुआ है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया 4.91 लाख रूपये का माला बरामद किया है। चोरी में प्रयोग की गई वाहन एक्टिवा मोटर साइकिल व एक ऑटो रिक्शा भी जप्त किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के दो और साथियों की तलाश कर रही है।
