छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, शिक्षणाधिकारी मौन
अनाधिकृत विद्यालय में छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाया जाए, गनी खान
(रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी)
भिवंडी में कई स्कूल आज भी बिना मान्यता के चल रही है। ऐसे स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा स्कूल प्रबंधक छात्रों के भविष्य को अंधेरे में रख कर शिक्षा के नाम पर मोटी कमाई कर रहे है। जिन पर तुरंत कार्रवाई करने को लेकर पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग भिवंडी शहर अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने शिक्षा मंत्री तथा विभागीय शिक्षण उपसंचालक मुंबई को लिखित रूप से ज्ञापन भेज कर की है।

दिए गए ज्ञापन में गनी खान ने बताया की भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में प्रभाग समिति दो के अंतर्गत कई स्कूल अवैध रूप से चल रहे हैं और प्रबंधन सिर्फ शिक्षा से ही कमाई कर रहा है। जिसके कारण छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने बताया की पिछले वर्ष जिला के बड़े अधिकारी द्वारा भिवंडी में 26 बिना मान्यता स्कूलों की एक लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें गणेश सोसाइटी में विक्टोरिया इंग्लिश स्कूल, रावजी नगर की जमजम इंग्लिश स्कूल, कल्याण रोड स्थित झुलेलाल कंपाउंड की न्यू ईरा इंग्लिश स्कूल, वहीं भारत कंपाउंड की एम. एम पब्लिक स्कूल, नागरिक बैंक के पास ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंग्लिश स्कूल और कल्याण रोड स्थित टेमघर पाड़ा की द लर्निंग हाय स्कूल का समावेश है। जिन्हें भिवंडी महानगर पालिका द्वारा गैर कानूनी करार दिया गया है। जिनपर कार्रवाई करने हेतु अब्दुल गनी खान ने भिवंडी मनपा आयुक्त तथा मनपा के शिक्षा विभाग व शिक्षण अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। परंतु अभी तक उक्त गैर कानूनी स्कूलों पर मनपा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस प्रकरण में गनी खान ने मुंबई मंत्रालय में शिक्षा मंत्री को रिमाइंडर पत्र जोड़ कर भेजा है। और भिवंडी में अवैध रूप से जारी उक्त गैर कानूनी स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
