गनी खान
ठाणे-नासिक हाईवे पर भिवंडी अंतर्गत आने वाले पिंपलास इलाके में स्थित भूमि वर्ल्ड के पास सोमवार की रात एक बाइक चालक ने पैदल सड़क क्रास कर रहे यात्री को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण पदयात्री की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर है।
पुलिस के मुताबिक ठाणे-नासिक हाईवे पर भूमिवर्ल्ड के सामने सोमवार की रात 11 बजे सत्यम रवींद्र बर्मन (48)सड़क क्रास कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से बाइक ने सत्यम को पीछे से टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, और बाइक चला रहे राज के पीछे बैठे ऋषिकेष अजय निकम (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही कोनगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी इंदिरा गांधी अस्पताल भेज दिया।साथ ही मृतक सत्यम के बेटे रूपेन की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने बाइक चालक पर धारा 304 (ए) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पोह एस.ए.गोल्हार कर रहें हैं।
