भिवंडी में नागरिक सहकारी बैंक की ब्रांड एंबेसडर बनी बालगायिका ऋचा घांग्रेकर

भिवंडी



गनी खान

भिवंडी की नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड ने वर्ष 2024-25 अमृत महोत्सव के मद्देनजर गुढ़ीपड़वा और ईद के अवसर पर एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया।जहां पर सेवानिवृत्त के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।साथ ही
सारेगमा लिटिल चॅम्प फेम कु.ऋचा अभय घांग्रेकर नामक बालगायिका को बैंक का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।बैंक के अध्यक्ष राजू गजेंगी और उपाध्यक्ष कामिल करनाले ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में ऋचा अभय घांघरेकर के नाम की घोषणा करते हुए उसका स्वागत किया।ऋचा  एक बाल गायिका हैं जो वर्तमान में 10 वर्ष की हैं और 5वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल पर सारेग्मा लिटिल चैंप गायन प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाई और भिवंडी का नाम महाराष्ट्र और देश में रोशन किया।कम उम्र में इस बाल गायिका की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए बैंक के निदेशकों ने उसे ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करते हुए उनके गायन कौशल का सम्मान किया।
इस दौरान विधायक महेश चौघुले, बैंक के पूर्व अध्यक्ष असद फकीह के साथ संतोष शेट्टी, साईनाथ पवार,बैंक के निदेशक एडवोकेट गोरखनाथ विश्वनाथ म्हात्रे, शाहीन अब्दुल कादिर मोमिन, मकी सिद्दीक पटेल, कल्पना  शर्मा, संदीप पवार, परेश च चौघुले, मोहम्मद इलियास अब्दुल हाफिज, आदिब शरफुद्दीन बहाउद्दीन, रोहन सोनावणे, मोहम्मद फैजल जाहिद अन्सारी, श्याम नारायण भोईर, मनोज दत्तात्रय पाटील, अनंता यशवंत लोकरे (सीईओ) आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *