भिवंडी शहर के तीनबत्ती इलाके में एक चिकन की दुकान पर काम करने वाले कामगार ने दुकान के गल्ले से 1 लाख 9 हजार रुपया कैश चुराकर फरार हो गया।इस मामले में निजामपुर पुलिस ने फरार चोर की तलाश में जुट गई है।
निजामपुरा पुलिस ने बताया कि तीन बत्ती मार्केट में असरार हाजी अहमद मोमीन के यासीन चिकन सेंटर नामक दुकान है।
23 अप्रैल की शाम 4.30 बजे दुकान में काम करने वाले गयासुद्दीन ने दुकान के गल्ले से 1 लाख 9 हजार 500 रुपए कैश की चोरी कर फरार हो गया।जिसकी जानकारी होने के बाद दुकान मालिक ने अपने नौकर पर निजामपुर पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज कराया है। जिसकी तलाश में निजामपुरा पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
