भिवंडी मनपा प्रशासन ने दिया पूर्व सफाई ठेकेदार को नोटिस

भिवंडी

कहा दुरुस्त कर जमा करो हमारे वाहन वर्ना दर्ज करेंगे फौजदारी का केस,बकाया भुगतान पर लगेगा रोक

कचरा उठाने में लापरवाही बरतने के कारण प्रशासन ने मार्च महीने में रद्द किया था सफाई ठेकेदार का ठेका

1229 रुपये प्रति टन की दर से दिया था ठेका,ठेकेदार को एक रुपए में दिया था 50 घंटा गाड़ियाँ और 23 कंप्रेसर

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी मनपा प्रशासन ने पिछले महीने काम में लापरवाही बरतने के कारण सफाई ठेकेदार का ठेका रद्द कर दिया था।इसके बावजूद ठेकेदार ने मनपा के वाहनों को अभी तक स्वास्थ्य विभाग में जमा नहीं किया है,बल्कि उसके इस्तेमाल से निजी संस्थानों से पैसा लेकर कचरा उठा रहा है।जिसके संज्ञान में आने के बाद आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस देकर अतिशीघ्र मनपा वाहनों को दुरुस्त कर उसे प्रशासन के हवाले करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं दिए गए समय अवधि में यदि वाहनों के नही जमा कराया गया तो न सिर्फ फौजदारी का केस करने बल्कि बकाए पर भी रोक लगाने की धमकी दी है।

भिवंडी मनपा प्रशासन ने मई 2022 में मुंबई के बोरीवली की कंपनी आर एंड बी इंफ्रा को शहर में प्रतिदिन निकलने वाले 550 टन कचरे को उठाकर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने हेतु 1229 रुपये प्रति टन की दर से ठेका दिया था। साथ ही मनपा ने स्वयं 5 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदे गए 50 घंटा गाड़ियाँ और 23 कंप्रेसर कचरा संग्रहण हेतु ठेकेदार को मात्र एक रुपये की मामूली दर पर दिया था।इतना ही नहीं मनपा प्रशासन कचरा उठाने के लिए प्रति माह करीब पौने दो करोड़ रुपये का भुगतान भी ठेकेदार को कर रही थी। इसके बावजूद ठेकेदार की ढिलाई के कारण शहर में कूड़े की समस्या गंभीर हो गयी है।जिसकी लगातार मिलने वाली शिकायत के कारण मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने उक्त कचरा ठेकेदार का ठेका मार्च माह में रद्द कर मनपा के पांचो प्रभाग समिति क्षेत्र से कचरा उठाने का ठेका पांच छोटे छोटे ठेकेदारों को दे दिया है।जो इन दिनों बेहतरीन ढंग से कचरा उठाने में जुट गए है।लेकिन पुराने ठेकेदार ने मनपा द्वारा दिए गए घंटा गाड़ी सहित अन्य संसाधनों को अभी तक मनपा प्रशासन के सुपुर्द नही किया है।सूत्र बताते है कि पुराना ठेकेदार अभी भी मनपा प्रशासन की आंख में धूल झोंककर मनपा गाड़ियों का इस्तेमाल कर शहर के निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से खुद पैसा लेकर कचरा संग्रह करने का काम कर रहा है।इस तरह पुराने ठेकेदार द्वारा मनपा की बड़ी कचरा गाड़ियों के इस्तेमाल से पैसा कमाने में जुटा है।इतना ही नहीं मनपा की गाड़ियों को ठेकेदार जगह जगह लावारिश हालत में छोड़ रखा है।जिसके कारण एक आर सी वाहन में पिछले दिनों आग लगाने की वीडियो शहर में वायरल हो रही थी।जबकि स्थानीय अवचित पाड़ा इलाके में इस प्रकार कचरा लेकर जा रही आर सी गाड़ी क्रमांक एम एच 04 को प्रभाग समिति दो के स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा था।जिसकी जानकारी मिलने के बाद आयुक्त अजय वैद्य पुराने कचरा ठेकेदार के कार्यकलाप से बेहद खफा हो गए है।

 मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने बताया कि उक्त ठेकेदार का ठेका रद्द करने के बाद उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मनपा के वाहनों को दुरुस्त कर उसे मनपा को हस्तांतरित करना था।लेकिन ठेकेदार ने अभी तक गाड़ियों को मनपा स्वास्थ्य विभाग में जमा नहीं किया है।इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मनपा की गाड़ियों का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुराने ठेकेदार को नोटिस देकर अतिशीघ्र वाहनों को दुरुस्त कर जमा करने का निर्देश दिया गया है।यदि दिए गए समय पर उसने वाहनों को नहीं जाम किया तो ठेकेदार पर फौजदारी का केस दर्ज किया जायेगा।साथ ही उसके बकाए पैसा के भुगतान पर भी रोक लगा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *