इस्कार्पियो सहित 5 लाख 67 हजार का मांस बरामद, प्रतिबंध के बावजूद भिवंडी में विफ विक्री का पर्दाफांस
गोवंश के जानवरों की चोरी कर उनका कत्ल करने के बाद उनके मांस की विक्री करने वाले एक गिरोह के दो विफ सप्लायरों को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जबकि उनका एक साथी फरार हो गया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो व जिंदा गोवंश व गोवंश के मांस सहित 5 लाख 67 हजार का सामान बरामद किया है।इस घटना के बाद भिवंडी में प्रतिबंध के बावजूद गोवंश के मांस के विक्री का पर्दाफांस हो गया है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार शांतिनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भिवंडी के खान कंपाउंड इलाके में स्थित कुछ लोग आपस में मिलकर पहले गोवंश के जानवरों की चोरी कर उसका हत्या करने के बाद उनके मांस गफ्फु विफ नामक दुकान में बेचने के लिए रखने वाले लोग सक्रिय है।इस सूचना के बाद पुलिस उक्त दुकान पर 25 अप्रैल को दोपहर में 2.20 बजे छापामार कर गैबीनगर निवासी सफरअली मोहमंद शेख उर्फ गफ्फु (36) व कोनगांव निवासी साकीब सईद मनियार (23) को हिरासत में लिया है।जबकि इनका एक साथ फरार होने में सफल रहा।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास व दुकान से एम.एच 06 ए एम 4950 नंबर की स्कॉर्पिओ गाडी,गोवंश जानवर व उनके मांस,लोखंडी हुक,छुरा व एक छोटा चाकु सहित 5 लाख 67 हजार 400 रुपए कीमत का माल जप्त किया है। शांतिनगर पुलिस ने पुलिस नाईक किरण तानाजी मोहिते की शिकायत पर तीनो आरोपियों पर आईपीसी की धारा 379,429,34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जानवरों की चोरी व उनकी हत्या कर विफ को स्कार्पियो द्वारा दूसरे शहरों में भी सप्लाई करते थे।