भिवंडी के जी.एम.मोमिन कालेज स्टडी सेंटर में पत्रकारिता मार्गदर्शन शिविर का सफल आयोजन

भिवंडी


भिवंडी:यशवंतराव चौहाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी नासिक द्वारा संचालित जी.एम. मोमिन वीमेंस कॉलेज अध्ययन केंद्र में अध्यनरत बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पत्रकारिता मार्गदर्शन  सेमिनार का आयोजन रविवार 21अप्रैल 2024 को रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा सभागार में आयोजित किया गया।सेमिनार की अध्यक्षता रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल जियाउर्रहमान अंसारी ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया तथा महत्वपूर्ण बातें बताई।  इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कुतबुद्दीन शाहिद (उप संपादक दैनिक इंकलाब मुम्बई)और प्रख्यात करियर काउंसिलर एवं प्रवक्ता फहीम अब्दुल बारी मोमिन आमंत्रित थे।डॉ. कुतबुद्दीन शाहिद ने प्रिंट मीडिया की परिभाषा, महत्व और उपयोगिता सहित समाचार पत्रों के महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं अनुसंधान, विश्लेषण, कालम नवेसी और फीचर आदि पत्रकारिता के प्रकारों पर प्रकाश डाला तथा एक रिपोर्टर और पत्रकार की जिम्मेदारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। फहीम अब्दुल बारी मोमिन ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के प्रभावों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की मदद से छात्रों को संबोधित किया। इंटरनेट का विकास और सोशल मीडिया के लाभ और संभावित सावधानियां पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता विषय पर आयोजित व्याख्यानों का लाभ उठाने की सलाह दी तथा पत्रकारिता में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इसे करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्टडी सेंटर के काउंसिलर जाकिर हुसैन खान ने भी संक्षिप्त भाषण दिया।सेमिनार को सफल बनाने में जफर आलम जामयी,डा.मतीउलला खान, सय्यद एजाज हाशमी, तहूर मोमिन ने अपना भरपूर सहयोग दिया।उर्दू की प्रवक्ता सुफिया मोमिन ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का सूत्र संचालन भी किया।कार्यक्रम में छात्रों की बड़ी संख्या  ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *