अब्दुल गनी खान (9322741971)
भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो अपने पास देसी पिस्तौल लिए धोबी तालाब इलाके के पास घूम रहा था। उसके पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है ।
पुलिस के अनुसार पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली व पुलिस हवलदार किशोर थोराथ को गुप्त सूचना मिली थी के एक युवक हथियार लिए धोबी तालाब के पास घूम रहा है। जानकारी मिलते ही भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने धामनकर स्थित माधवनगर निवासी ऑटो रिक्शा चालक आबिद अकरम अंसारी 24 को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसके खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर नबर 408/2024 में भारतीय आर्म्स एक्ट की कलम 3, 25 व महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की कलम 37 (1), 135 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे भिवंडी न्यायालय ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक अवैध रूप से हथियार की बिक्री करने के उद्देश में था, परंतु युवक शहर में किसे हथियार बेचना चाहता था। इस की जांच पुलिस कर रही है।
