
ताखा सहित पावरलूम समाग्री चोरी ।
भिवंडी पावरलूम उद्योग में आई भयंकर मंदी के कारण कारखाने बंद है वहीं चोरों ने इसका फायदा उठाकर नारायण कंपाउंड स्तिथ सबका होटल के पास बंद पड़े पावर लूम कारखाने से चोरों ने लाखों का कपड़े के ताखे सहित पावर लूम में लगने वाली समाग्री चोरी कर ले गए।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी को अनुसार पावरलूम मालिक निसार अहमद कुदबुल्लाह का पावर लूम कारखाना में सबका होटल के पास नारायण कंपाउंड में घुसकर पावरलूम पर बने कपड़े के 8 ताखे लूम का ड्राफपिन सहित 16 नगर लूम का वज़न जिसकी कुल किमत 69184 रुपये अंकी गई है जिसे चोरी करके फरार हो गया,इस मामले में लूम मालिक की शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भा, न्याय,सं, 2023,कलम अनुसार 331(3), 331(4)305(3) के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच पोउनि पाटील कर रहे हैं।

पावरलूम मालिक ने बताया कि मंदी के कारण लगभग 15 दिनों से कारखाना बंद था हर दिन दो चार घंटे के लिए कारखाने के देखरेख के जाते रहते थे उसी का फायदा चोरों ने उठाया और चोरी कर फरार हो गए, उन्होंने बताया कि नारायण कंपाउंड में लूम मालिकों में चोरों की दहशत फैली हुई है अनजान व्यक्ति को देख कर भी उनको कोई नहीं रोकता क्यों कि डर है कि कहीं चाकू छूरे से हमला ना कर दे।