भिवंडी पश्चिम विधानसभा भावी आमदार आसमां चिखलेकर द्वारा युवाओं के रोजगार के लिए 25 कंपनियों का लगाया रोज़गार मेला ।

भिवंडी



रिपब्लिक रिपोर्ट /गनी खान

भिवंडी के कमजोर खासकर पढ़ें लिखें बेरोजगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इन्हें देखते हुए कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष जव्वाद चिखलेकर के मार्गदर्शन में आसमां चिखलेकर ने रोजगार मेले का  एक सराहनीय पहल शुरू की है।


रोजगार मेले के दौरान आसमां चिखलेकर ने बताया कि हमने एक टीम बनाई है उस टीम के द्वारा बेरोजगारों को पहले कांग्रेस पार्टी में जोड़ा जाएगा और उन्हें रोजगार दिलाने का कार्य किया जाएगा जिससे हमें ये जानकारी मिलती रहे कि हमारे शहर के युवक-युवती सही कंपनी में कार्यरत हैं या नहीं, उन्होंने कहा कि स्वा,राजू गांधी का सपना था हर समाज का हर व्यक्ति को रोजगार मिले उनके सपने को साकार करने के लिए हमारी टीम काम कर रही है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इन सभी विद्यार्थियों और महिलाओं को शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी कंपनियों में रोजगार से जोड़ेंगी। इस संबंध में 27 अगस्त को भिवंडी के शिलको हाउस में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई ठाणे और आसपास के क्षेत्रों की पच्चीस कंपनियों ने भाग लिया। और भारी संख्या में नोकरी के लिए युवक-युवती पहुंची, जरूरी कागजात और इंटरव्यू लेकर त्वरित ज्वाइन पत्र दिया गया,

कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष जव्वाद चिखलेकर ने कहा कि हम स्वा, राजू गांधी जयंती के महीने में स्वा, राजू गांधी और इंदिरा गांधी के नाम पर ये रोजगार मेले का आयोजन किए हैं और बे रोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए हम हर रोज तैयार हैं, बता दें कि आसमां चिखलेकर भिवंडी पश्चिम से विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहीं हैं और क्षेत्रों में लगातार दौरा कर समस्याएं सुन रहीं हैं,उक्त रोजगार मेले में इरफान पटेल,सईद अंसारी, अनंता पाटील,फारूक शेख सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *