अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बंद पावरलूम कारखाने चोरों के निशानों पर है। निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत लक्ष्मी कंपाउंड मंगतपाडा कटाई गांव स्थित बंद पड़े पावरलूम कारखाने में 23 दिसंबर और 24 दिसंबर के बीच कुछ अज्ञात चोरों ने बंद पावरलूम कारखाने के पीछे का दीवार को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और पावरलूम के सामग्री को खोल कर उठा ले गए।

पुलिस के अनुसार चोरी हुए 60 हजार रूपए कीमत का पावरलूम के तीस इलेक्ट्रिक मोटर और 12 हजार के चौबीस नग पितल के बरास बताईं गईं है जब की पावरलूम कारखाना मालिक शाहिद अनवारूल शेख ने बताया की चोरी हुए टोटल सामान लाखों के उपर का है। जिसे चोरों ने चोरी कर फरार हो गए है। इस मामले में निजामपुर पुलिस ने कारखाना मालिक शाहिद शेख रावजी नगर निवासी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध भा न्याय संहिता कलम 305 अ, 331(4)के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
भिवंडी शहर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते शहर से लेकर ग्रामीण छेत्र तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है। लेकिन पुलिस निष्क्रीय बनी हुई है। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातों में वृद्धि हुई है। शहर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठने में नाकाम रही है। पिछले एक माह में कई घरों, दुकानों, व गोदामों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही है। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो आए दिन शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।