629 मरीजों ने शिविर का उठाया लाभ

चीफ़ ब्यूरो अबु तलहा आजमी
आजमगढ़ फूलपुर दिनांक 23 सितम्बर 2024 को डा अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर की देख रेख में शासन द्वारा निर्देशित विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्व लालगंज भाजपा अध्यक्ष ऋषि कान्त राय ने फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि के साथ जनपद लालगंज एवं मंडल फूलपुर के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बडे़ ही उत्साह के साथ मौजूद रहे। शिविर में सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी तन मन से लगे रहे। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में अपने अपने विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार कराया एवं स्वास्थ्य सलाह लिया।शिविर में कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें 60 साल के ऊपर 80 मरीज सम्मिलित हैं।

शिविर में डा मो अजीम , डा शशीकान्त, डा प्रमोद यादव, डॉक्टर बबिता यादव, डा चंद मुखी यादव एम एल अग्रहरि HEO, उमेश यादव ARO, राजेन्द्र कुमार चीफ फार्मासिस्ट, दिलीप यादव, राम सजन यादव, शाहिद अजय इत्यादि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मरीज एवं अटेन्डन्स उपस्तिथि रहे। संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा आर बी वर्मा ने किया। ज्ञात हो कि सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर द्वारा क्षेत्रीय जनता के हित में उनके स्वास्थ्य के देखरेख के लिए हर महीने निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का अयोजन करते हैं, जिसका क्षेत्र की जनता सराहना कर रही है।
