भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

भिवंडी

तीन महीने में 7 चोरी की घटना को दिया अंजाम



भिवंडी में वाहनों के चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने तीन महीने के भीतर विभिन्न पुलिस स्टेशनों की सीमा में वाहन चोरी की सात वारदात को अंजाम दिया था।
   पुलिस के मुताबिक भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज 394/2024 भादवि कलम 379 मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ट पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली, पुलिस हवलदार किशोर थोराथ, प्रकाश पाटील, अमोल इंगले ने संगमपाडा निवासी मो. अफजल इकबाल खान उर्फ बंटिया 22 को गिरफ्तार कर कुल सात चोरी के मामलों का खुलासा किया है। और उक्त युवक के पास से पुलिस ने 4 लाख 90 हजार रूपये मूल्य की चार मोटर साइकिल और तीन ऑटो रिक्शा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी के पास से बरामद वाहनों का मामला भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन, ट्राम्बे मुंबई, विरार जिला पालघर, महात्मा फुले, कोलसेवाडी, नारपोली इन सभी पुलिस स्टेशनों में दर्ज है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *