
अब्दुल गनी खान
भिवंडी । भिवंडी पूर्व प्रत्याशी रईस शेख व पश्चिम प्रत्याशी रियाज आजमी के चुनावी प्रचार की तीन सभाएं संपन्न की गयी । बतादें कि पहली सभा कल्याण नाका के घूंघटनगर में संपन्न हुयी जहां भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।

दूसरी सभा दीवान शाह दरगाह के पास समाजवादी पार्टी के पश्चिम विधानसभा के चुनावी प्रचार कार्यालय पर संपन्न हुयी । तीसरी सभा रामनगर गायत्री नगर में संपन्न की गयी । इस अवसर पर गोपालपुर आजमगढ़ के विधायक नफीस अहमद , महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह , महाराष्ट्र प्रभारी ऊमेर जलाल , महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव , राकापा अध्यक्ष शोयेब गुड्डू , तेजस पाटिल , सुरेश पाटिल , शिवसेना शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल , अब्दुस्सलाम नोमानी , जलीस आजमी , महिला सचिव जीनत , डा. एन एल यादव , चन्द्रभान यादव , भिवंडी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नासिर जावेद व उनकी पूरी टीम आदि के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । सभा को संबोधित करते हुए आजमगढ़ से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार जोड़ तोड़ की भ्रष्टाचार की सरकार है इस सरकार को उखाड़ फेकना है । उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार बनती है तो महिलाओं को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देगी सरकार इसी तरह बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपये बेरोजगार भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा ।