भिवंडी पश्चिम विधानसभा महायुति के भाजपा प्रत्याशी महेश चौगुले को मिल रहा भारी जन समर्थन।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी । भिवंडी पश्चिम विधानसभा महायुति के भाजपा प्रत्याशी महेश चौगुले को मिल रहे भारी जन समर्थन से भाजपा की स्थित मजबूत होती जा रही है । भाजपा के चुनावी प्रचार में जहां मतदाताओं का भारी जन समर्थन मिल रहा वहीं राजनीतिक पार्टियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है । नझराना कंपाउंड रहवासियों द्वारा एक जनसभा आयोजित की गयी जहां नझराना कंपाउंड रहवासियों के साथ भिवंडी जिलाध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल , अशोक जैन , कल्पना शर्मा , विकास बाफना , मनीषा भांगरे , राजेश गायकर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे । इसी तरह मनसे ने अपना समर्थन जताते हुए एक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य रुप से एडवोकेट सिद्धार्थ खाने , एडवोकेट शैलेन्द्र करले , अनिल पवार , कुमार पुजारी , अनिकेत जाधव , सुशील आवटे आदि लोगों की उपस्थिति रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *