अब्दुल गनी खान
भिवंडी – नवी बस्ती केजीएन चौक, भाजी मार्केट स्थित शुभम टेलर्स की दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिए।
मालूम हो कि 60 वर्षीय टेलर शीना पोंकरा पुजारी ने शिकायत में बताया कि 11 जुलाई 2025 की सुबह करीब 10:15 से 10:30 बजे के बीच जब वे बाथरूम के लिए बाहर गए थे, तभी अज्ञात व्यक्ति ने खुले दरवाजे से दुकान में घुसकर टेबल के ड्रॉवर में रखी नकद रकम चुरा ली।
इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 305(अ) के तहत गु.र.क्र. 710/2025 दर्ज किया गया है।
पो.उप.नि. ललित केदारे मामले की जांच कर रहे हैं।