अब्दुल गनी खान
भिवंडी-निजामपूर शहर महानगर पालिका अंतर्गत कामतघर के मंगल भवन नागरी आरोग्य केंद्र में दिनांक 11 जुलाई 2025 को टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विशेष आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कामतघर नागरी आरोग्य केंद्र और इंडियन वूमन एंड चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।

शिविर में विशेष रूप से उन लोगों की जांच की गई जो क्षयरोग (टीबी) की दृष्टि से जोखिमी श्रेणी में आते हैं, जैसे:
पिछले 5 वर्षों में टीबी से पीड़ित रहे व्यक्ति
टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोग
60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक
जिनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 18 kg/m² से कम है
धूम्रपान करने वाले व्यक्ति (सिगरेट/बिड़ी)
मधुमेह (डायबिटीज़) से पीड़ित लोग
यह आरोग्य शिविर भिवंडी मनपा के माननीय प्रशासक एवं आयुक्त श्री अनमोल सागर (भा.प्र.से.) तथा मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
शिविर में भिवंडी मनपा की शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. बुशरा सय्यद ने क्षयरोग से संबंधित जागरूकता और सावधानियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर इंडियन वूमन एंड चिल्ड्रन फाउंडेशन के संचालक श्री प्रभाकर जाधव, डॉ. रवीना आरेकर (आपला दवाखाना), टीबी विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री अनिल गुप्ता, STLS श्री मोबीन शेख, आशा वर्कर्स, समाजसेवक एवं कामतघर आरोग्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।