भिवंडी । भिवंडी शहर के कल्याण रोड स्थित भारत कंपाउंड में एक पावरलूम कारखाने दोपहर में अचानक भीषण आग लग गयी जिस में लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गई । आगजनी की जानकारी मिलते ही मदद के लिए आस पास के मजदूर घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के पानी फेंकने लगे लेकिन जब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुका था।
बता दें कि शहर के कल्याण रोड स्थित भारत कंपाउंड में केशव अग्रवाल नामक मालिक का पावरलूम कारखाना है मंदी के कारण डबल महला बनाकर उपर ताखा स्टाक पड़ा था। आज दोपहर में करीब दो बजे अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए के कपड़े और लूम कारखाने जलकर खाक हो गया।जिस कारण इस घटना से आस पास के पावर लूम मालिकों में भय का माहौल फैल गया । मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने पर अग्निशामक दल को फौन लगातार लगाने के बाद भी लगभग एक घंटे पश्चात गाडियां आग बुझाने पहुंचीं जबतक पूरा कारखाना जलकर खाक हो चुका था। किन्तु आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।
