भिवंडी – शांती नगर पुलिस स्टेशन ने आठ लोगों पर पांच लाख पैंतीस हजार रुपए की बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है, शांती नगर पुलिस स्टेशन में धनंजय देवराम पाटील द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार रोशन महसने, जूनी ग्राम पंचायत आफिस के पास कोन गांव भिवंडी निवासी, राम जगन्नाथ म्हस्के साईधाम कांप्लेक्स कोन गांव भिवंडी, लवेश संभाजी पाटील साईधाम कांप्लेक्स कोन गांव भिवंडी, प्रभावती अशोक पाटील गांव देवी मंदिर कोन गांव भिवंडी, लक्ष्मण रामकृष्ण पाटील , राम कृष्ण पाटील अपार्टमेंट कोन गांव भिवंडी, राज सुरेश पाटील साई श्रध्दा बिल्डिंग के पास कोन गांव भिवंडी, संदेश सुरेश गायकवाड़ गजानन अपार्टमेंट के बाजू में कोन गांव भिवंडी, अशोक एच कदम वेद हासिपटल के सामने कोन गांव भिवंडी ने अवैध तरिके से बिजली का तार जोड़कर 22568 युनिट बिजली चोरी कर पांच लाख पैंतीस हजार 260 रुपए की बिजली चोरी की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
