महाराष्ट्र राज्य बांधकाम कामगार संघटना का प्रयास सफल
भिवंडी – बांध काम मजदूरों को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मंशा से तैयार किया गया सरकारी पोर्टल और साईट लंबे समय से बंद पड़ा है जिससे बांध काम मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है और भारी संख्या में मजदूर और उनका परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित हो गया है मजदूरों की समस्या को लेकर महाराष्ट्र राज्य बांधकाम कामगार संघटना के कार्याध्यक्ष कामरेड विजय कांबले ने अपनी टीम के साथ लगातार संबंधित विभाग से प्रयास कर रहे हैं और इसी सिलसिले में महाराष्ट्र राज्य बांधकाम कामगार फेडरेशन ने धरना प्रदर्शन किया था, मंडल के सचिव विवेक कुभांर ने आश्वासन दिया था बांध काम मजदूरों के अधिकार के लिए राज्य व्यापी बांध काम हक्क जनजागरण अभियान शुरू किया गया है सभी बांध काम मजदूरों और संगठन से जुड़े लोगों को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील कामरेड विजय कांबले ने की है आवाहन कॉ. विजय बचाटे, राज्य महासचिव कॉ.संजय मंडवधरे, कार्याध्यक्ष कॉ.विजय कांबळे, कोषाध्यक्ष कॉ भीमा पाटील, राज्य उपाध्यक्ष कॉ.सुनील पाटील, कॉ. धनराज कांबळे,कॉ.सुनीता कुलकर्णी ,कॉ.बालाजी शितोळे, कॉ.संतोष तेली,कॉ. भीमराव गवई, राज्य सह सचिव कॉ.ज्ञानेश्वर मेश्राम, कॉ. संभाजी भेरे,कॉ. आनंदा गुरव, राज्य संघटक कॉ.गौतम कांबळे व सभी पदाधिकारी ने की है
