गनी खान
भिवंडी: भिवंडी के कल्याण रोड स्थित गोपाल नगर में राधास फुट कोर्ड होटल व्यवसाय ने बिल्डिंग के परिसर में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। जिसके कारण बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को अपने वाहनों को पार्क करने में दिक्कतें हो रही थी इसके अवाला बिल्डिंग परिसर में लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत समाजसेवक आसिफ अंसारी ने मनपा प्रशासन से की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए मनपा के प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त सुधीर गुरव ने आज उक्त होटल व्यवसाय द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई कर वहां के लोगों को हो रही दिक्कतों से मुक्त किया है। इस तुरंत कार्रवाई से प्रभाग अधिकारी सुधीर गुरव की वहां के लोगों के बीच जमकर प्रशंसा की जा रही है
