
अब्दुल गनी खान
भिवंडी – 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा के मिडिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक केन्द्रीय चुनाव खर्च निरिक्षक रविन्द्र सिंधू (भारतीय राजस्व सेवा) ने ली, इस बैठक में चुनाव निर्णय अधिकारी अमित सानप, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी अजय घोलवे, और खर्च निरिक्षक उपस्थित थे, 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पेट्रोलिंग टीम , सर्वेक्षण टीम, मिडिया कम्युनिकेशन और मानिटरिंग सेल, और मतदान केंद्र और संवेदनशील मतदान केंद्र की समीक्षा की, भिवंडी पूर्व विधानसभा में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए सभी लोगों को तैयार रहने और तैयारी पूरी रखने की हिदायत दी/