सासंद पीआरओ की समीक्षा बैठक लक्ष्मण पुर ब्लाक में संपन्न

उत्तर प्रदेश

सुरेश महराज
प्रतापगढ़ –  समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज विधानसभा महासचिव प्रदीप यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल के पीआरओ जितेन्द्र पटेल लगातार जिले में आम जनता के साथ साथ समाजसेवी, सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारी की बैठक कर समीक्षा बैठक कर क्षेत्र की समस्या पर लोगों की शिकायत और सुझाव को दर्ज कर रहे हैं, सांसद पीआरओ जितेन्द्र पटेल, अमरदीप ने संडवा चंद्रीका ब्लाक, मान्धाता ब्लाक और लक्ष्मण पुर ब्लाक में लगातार तीन दिन से समीक्षा बैठक कर रहे हैं लक्ष्मण पुर ब्लाक में आराध्या मैरिज हाल में आज भारी संख्या में सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारी, समाजसेवी उपस्थित थे सभी लोगों से क्षेत्र के विकास और विकास कार्य और समस्या पर सांसद पीआरओ जितेन्द्र पटेल और अमरदीप ने चर्चा की और लोगों को बताया कि सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल जिले की समस्या पर लगाया नजर बनाए हुए हैं और तमाम समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की कोशिश जारी है, किसान, गरीब , मजदूर की समस्या को लेकर काफी गंभीर है और दिलचस्पी के साथ गरीब मजदूर और किसान की समस्या पर काम कर रहे हैं, विश्वनाथ गंज विधानसभा महासचिव प्रदीप यादव ने समीक्षा बैठक के लिए सांसद पीआरओ जितेन्द्र पटेल और अमरदीप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बैठक लगातार होते रहना चाहिए इससे कार्यकर्ता और सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारी में उत्साह बना रहता है, इस बैठक में मोहम्मद निज़ाम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवींद्र यादव (शारदा),रविन्द्र यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष संजीव पटेल, पूर्व प्रधान लालबहादुर यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *