
अब्दुल गनी खान
भिवंडी. शहर में टोरंट पावर द्वारा लगातार छापे मारी कर बिजली चोरी के मामले को उजागर कर रही है उसके बावजूद बिजली चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। टोरेंट पावर ने शहर के दो अलग-अलग हिस्सों में छापामार कर दो दिन में 5 लाख की बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार टोरेंट पावर के सहायक व्यवस्थापक प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने स्थानीय कापकनेरी इलाके में जुबेदा पार्क के दूसरे महले पर छापामारी की और छापे मारी के दौरान पता चला कि केबल से तार जोड़ कर बिजली चोरी की जा रही है। इस मामले में रशीदा हसन मोमिन, शरीफ हसन मोमिन और अतीक मोमिन के खिलाफ बिजली चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है।इसके एक दिन पहले इसी टीम द्वारा स्थानीय कोटरगेट क्षेत्र में भी बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां सबीना मोहम्मद अकील मोमिन और अकील मोमिन के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कराया गया है। जिससे बिजली चोरों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं।