
अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर के नदी नाका क्षेत्र में एक यूवक ने अपने ही ससुराल वाले के घर में आगा दी,जिससे पुरा क्षेत्र सहम गया है, जहां एक युवक ने अपने ससुराल के घर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शब्बीर अब्बास अंसारी के दामाद अहमद दिलावर खान ने ससुराल का घर नष्ट करने के इरादे से 21 तारीख को आया और पूरे घर में डीजल का छिड़काव करके आग लगा दी, इस घटना में घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, आग की लपटें इतना भयानक थी कि देखते देखते कपाट, बर्तन, पलंग, खाने का राशन, कपड़े और सीमेंट की छत को भी अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। शब्बीर अंसारी पावरलूम चलाकर अपने परिवार पालन पोषण करता था, घटना के बाद निजामपुर पुलिस ने अहमद दिलावर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352, 351(2), और 326(ग) के तहत केस दर्ज कर लिया है, इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जीवन म्हस्के द्वारा की जा रही है, अहमद फरार बताया जा रहा है, वहीं शब्बीर अंसारी के घर में वे अकेले कमाने वाले थे,बनी बनाई पुंजी केवल घर और घर का समान था,जिसे दामाद ने जलाकर भस्म कर दिया।इस हादसे से सब्बीर अंसारी का पूरा परिवार सदमे में हैं।