
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल के पीआरओ जितेन्द्र पटेल ने आज मान्धाता क्षेत्र का दौरा कर सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, समाजसेवी और पूर्व प्रधान से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्य से संबंधित शिकायतों और सुझाव को सुना और नोट किया, सांसद के पीआरओ जितेन्द्र पटेल और अमरदीप ने ग्राम सभा टिकरी में कई घंटे तक बैठकर मान्धाता ब्लाक और मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र से संबंधित समस्या से रूबरू हुए, आम जनता ने आधार कार्ड बनाने में आ रही मनमानी पैसा वसुली की समस्या, बरिस्ता, गाजीपुर, पर्वत पुर और बलापुर खुरदहा की सड़क की समस्या से अवगत कराया, सांसद पीआरओ जितेन्द्र पटेल ने बताया कि सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल प्रतापगढ़ के विकास को लेकर काफी गंभीर है और आम जनता के शिकायत और सुझाव को गंभीरता से ले रहे हैं यही जनता का सुझाव और शिकायत क्षेत्र के विकास में मददगार साबित होगा, विश्वनाथ गंज विधानसभा महासचिव प्रदीप यादव ने बताया कि कल सांसद पीआरओ जितेन्द्र पटेल और अमरदीप संडवा खास मडियारी में प्रधान संजीव पटेल के कार्यालय पर सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारी, समाजसेवी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या और विकास पर चर्चा करेंगे