भिवंडी विधानसभा 136 व 137 चुनावी जायज़ा लेने लेने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त,

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी पूर्व और भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अमित सनप और 136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी उदय किसवे ने अपने-अपने कार्यालयों में कार्यभार संभाल लिया है और काम करना शुरू कर दिया है राजनीतिक दलो के पदाधिकारियों और निवडणुक कर्मचारियों की बैठक कर निर्देश दिए गए हैं, इसलिए ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबारे और जिलाधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी अशोक शिंगारे ने अपनी विशेष टीम के साथ केंद्रीय चुनाव कार्यालय और स्ट्रांग रूम जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं वहां का दौरा किया और चुनाव कार्य की समीक्षा की.दो विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.भिवंडी पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इसके चलते चुनाव मशीनरी भी अलर्ट हो गई है और सुबह 11:35 बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ठाणे कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी अशोक शिंगारे और पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबारे ने 137 भिवंडी पूर्व चुनाव कार्यालय और 136 भिवंडी पश्चिम चुनाव कार्यालय का दौरा किया। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अभिजीत खोले, षष्टम चुनाव रिटर्निंग अधिकारी बलराम जाधव, षष्टम चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुदाम इंगले उपस्थित थे.इस मौके पर जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे ने चुनाव कार्य को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और नामांकन फॉर्म भरने वाल उम्मीदवारों को विस्तृत मार्गदर्शन दिया, जहां मतदान के लिए उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनें रखी गई है निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान केन्द्र पर भेजने एवं मतदान के बाद सामग्री प्राप्त करने के स्थान, मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर चर्चा कर बुनियादी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *