बाल्या मामा की रैली में पूर्व मंत्री एवं विधायक सहित सभी पार्टी के जिला प्रमुख थे शामिल
रिपब्लिक रिपोर्ट (आसिफ अंसारी)
भिवंडी: आज इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा ने दो नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके साथ पूर्व गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, भिवंडी सपा विधायक रईस शेख और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद चन्द्रपवार), समाजवादी पार्टी, आरपीआई सेक्युलर, भारतीय कम्यूनिस्ट पक्ष एवं सभी जिला अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आम जनता शामिल थी।
बता दें की बाल्या मामा ने आज सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत की। और यह यात्रा इस्टी स्टैंड स्थित प्रांत कार्यालय तक पहुंची जहां उन्होंने चुनाव निर्णायक अधिकारी के समक्ष दो नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बता दें की बाल्या मामा ने उक्त यात्रा से पहले दरगाह दीवान शाह पर पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह पर चादर पेश कर अपनी जीत की कामना की, जिसे बाद छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उक्त यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा में पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड, विधायक रईस शेख, एनसीपी (शरद चंद्रपवार) गुट के भिवंडी शहर अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन, शिवसेना पार्टी सहित अन्य पार्टी के जिला प्रमुख और उनके कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में आज जनता शामिल थी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा की यह लड़ाई किसी पक्ष के बीच नहीं बल्कि भाजपा और जनता के बीच है। पिछले दस वर्षों में बीजेपी ने केवल झूठे वादे किए है। दो करोड़ नौकरियां, गैस के आसमान छूती कीमत, इलैक्ट्रल बॉन्ड स्कैम, चाइना के सैनिक इंडिया में घुस रहे है। और भाजपा बौखलाहट जनता को साफ दिखाई दे रहा है की भाजपा के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है।
सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा ने कहा की
20 मई तक जनता का उत्साह इसी तरह दिखाई देगा, जनता का विश्वास मुझ पर है और मुझ से ज्यादा महाविकास आघाड़ी पर है और सभी आघाड़ी के नेताओं पर है। पवार लूम की स्थिति, शिक्षा, बिजली कंपनी की मनमानी और शहर की सभी प्रमुख समस्याओं पर चुनाव लड़ रहे है। दयानंद चोरघे, भिवंडी ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले के आदेश पर हम महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार बाल्या मामा के साथ खड़े है।
