लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भिवंडी मनपा बैनर पोस्टर को लेकर हुई सख्त

भिवंडी

अवैध बैनर पोस्टर निकला कॉलेज सहित 4 निजी संस्थानों पर केस दर्ज,मचा हड़कंप

रिपब्लिक रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव को लेकर बिना परमिशन लिए अवैध तरीके से बैनर,पोस्टर लगाने वालो पर भिवंडी मनपा सख्त हो गई है।शहर में अवैध तरीके से बजली के खंबों व दीवारों पर अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगने की शिकायत के बाद प्रशासन ने उसे उतार लिया।साथ ही एक कॉलेज व इंस्टिट्यूट सहित 4 लोगों पर केस दर्ज कराया है।                              लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद शहर में अवैध तरीके से बैनर व पोस्टर लगाने की शिकायत भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को प्राप्त हुई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने सभी वार्ड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से लगे सभी बैनर पोस्टर को तत्काल हटाने के लिए निर्देश दिए थे।साथ ही आयुक्त ने शहर में अस्वच्छता फैलाने वालों लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने केके लिए भी आदेश दिया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने अपने क्षेत्र का दौरा किया और अवैध रूप से बिजली के खंबों पर लगे बैनर पोस्टर पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है। इसके साथ – साथ चार बैनर पोस्टर लगाने वाले मालिकों के खिलाफ निजामपुर पुलिस स्टेशन में महानगर पालिका अधिनियम 1949 के कलम 244,245,256, महाराष्ट्र माल विरूपण निवारण अधिनियम 1995 के कलम 3 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 33(1)(db) के तहत शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने सडक के बिजली खंबों पर अवैध रूप से मालूमा इंग्लिश प्रायमरी हाई स्कूल एंड जुनियर कॉलेज, रेंमड गारमेंट वन गेट फ्री और आर्दश बालवाडी बुमन्स इंस्टिट्यूट नामक पोस्टर व बैनर लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई से बिजली के खंबों सहित अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगाने वालों में हड़काम मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *