भिवंडी ग्रामिण में युवकों को नशेडी बना रहा है“हुक्का पार्लर”

भिवंडी


——————————-–———————
◼️हुक्का पार्लर में काम करते हैं बाल मजदूर ,प्रशासन उदासीन

◼️तम्बाकू के धुंए से त्रस्त हैं, पड़ोस में रहने वाले नागरिक

रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी

भिवंडी ग्रामिण क्षेत्रों में नियम कानून को ताक पर रखकर चल रहे हुक्का पार्लर द्वारा युवकों में नशे की लत डालने का कार्य किया जा रहा है।तालूका पुलिस की मिली भगत से चाविंद्रा में व नाशिक रोड पर अधिक हुक्का पार्लर सेंटर खुल गए हैं। हुक्का पार्लरों में नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा है।अवैध हुक्का पार्लरों की सच्चाई जानने के बावजूद प्रशासन आँख बंद कर हफ्ता उगाही में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि भिवंडी शहर पुलिस विभाग पिछले वर्ष मादक पदार्थों की अवैध विक्री पर रोक लगाने के कारण पुलिस कार्यवाई की डर से नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले अब भिवंडी शहर छोड़कर ग्रामिण क्षेत्रों में अपना पांव जमाने लगे हैं,भिवंडी ग्रामिण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध हुक्का पार्लरों की बाढ़ सी आ गई है। इन्ही हुक्का पार्लरों में नशीले पदार्थ को मिलाकर बनाई गई तम्बाकू को चिलम में आग से साथ हुक्का पर रख कर युवाओं को बेख़ौफ़ परोसा जा रहा है।नशे के आकर्षण में युवा वर्ग बड़ी संख्या में हुक्का पार्लरों में खिचे चले आ रहे हैं ।बताया जाता है कि जहां पर अधिक संख्या में एक जगह मोटरसायकलें खड़ी हों समझ जाओ वहां इर्दगिर्द में हुक्का पार्लर अवश्य होगा। इन हुक्का पार्लरों में चिलम में आग भरने तथा हुक्का ग्राहकों को देने का काम ज्यादातर बाल मजदूर करते हैं जो कानून अपराध है।इसी तरह पता चला कि ज्यादातर हुक्का पार्लरों में जाकर हुक्का पीने वाले युवक घरों से पैसे चोरी करके लाते हैं ।इसके कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।हुक्का पार्लर सेंटर के बगल में तथा आस पास रहने वाले लोग हुक्का पार्लर में उड़ने वाले धुंए की बदबू से परेशान है।पता चला है कि हुक्का पार्लरों में कई फ्लेवर की नशीली तम्बाकू का सेवन गैरकानूनी तरीके से हो रहा है।सूत्रों ने बताया कि इस अवैध पार्लरों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। भिवंडी ग्रामिण में हुक्का पार्लर युवाओं को नशेडी बना रही है।नागरिकों ने इन अवैध हुक्का पार्लरों को तुरंत बंद करने की मांग की है।

◼️हुक्का क्लब का नज़ारा किसी बार से कम नहीं


सूत्रों के अनुसार भिवंडी के चाविंद्रा रोड स्थित जोवाए नामक हुक्का पॉर्लर खुलेआम चल रहा है। जिसमें युवा हुक्के के नशे में डांस करते हुए नज़र आते है। क्योंकि इस हुक्का क्लब का नज़ारा किसी बार से कम नहीं है। इस अवैध रूप से चल रहे हुक्का क्लब की जानकारी ग्रामीण पुलिस को छोड़कर बकी सभी को है।जिसके कारण पुलिस भी प्रश्न के घेरे में है। सूत्र बताते है कि ग्रामीण इलाके की पड़घा जाने वाली मुख्य मार्ग पर प्रत्येक ढाबों पर हुक्का का चलन जोरों पर शुरु है। जहाँ दूर दराज से लोग आकर धुआँ उड़ाते नज़र आते है। ग्रामीण पुलिस के मौनधारण धारण किए होने के कारण हुक्का पार्लर मालिकों के हौसले बुलंद है।इस हुक्का पॉर्लर पर कब होगी कार्रवाई यह सवाल नागरिकों द्वारा उठाए जा रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *