अब्दुल गनी खान
भिवंडी – भिवंडी तालूका के ग्राम पंचायत शेलार मीठपाडा नदी नाका से पारोल रास्ता जर्जर अवस्था में है शेलार से अंबाडी तक आरसीसी रोड़ और जू नादुखी टेंभीवली तक आरसीसी सड़क निर्माण का काम चल रहा है इस सड़क निर्माण में घटिया स्तर के समान का इस्तेमाल किया जा रहा है भ्रष्टाचार और अनियमितता कर इंजिनियर सरकारी खजाने को चूना लगा रहा है चौदह इंच मोटा सिलेब डालने के बजाय सात से आठ इंच मोटा सिलेब डालकर सड़क घटिया बनाई जा रही है जिससे आने वाले समय में जल्द ही यह सड़क फिर जर्जर हो सकती है

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सार्वजनिक बांध काम विभाग ठाणे को भेजे पत्र में ठाणे ग्रामीण कांग्रेस महासचिव पंकज अशोक गायकवाड़ ने लिखा है कि ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारी दत्तू गिते की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग भी चुप है पीडब्ल्यूडी विभाग की चुप्पी से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ठेकेदार ने दिशा दर्शक और सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया है जिससे सड़क दुर्घटना हो रही है पंकज अशोक गायकवाड़ ने कहा कि यह ठेका रद्द कर ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए, पीडब्ल्यूडी इंजिनियर दत्तू गिते की चौकसी कर आइपीसी 468 के तहत फौजदारी मुकदमा दर्ज होना चाहिए, पंकज अशोक गायकवाड़ ने कहा कि 23 जनवरी को भी लिखित शिकायत किया गया लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और बांध काम विभाग कारवाई नहीं कर रहा है शिकायत को नज़र अंदाज़ कर आम जनता की सुविधा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जनता की आवाज दबाया जा रहा है ऐसा लग रहा है कि जैसे इंजिनियर दत्तू गिते और ठेकेदार ने सभी को इस भ्रष्टाचार में सहभागी बनाया है और सब मिल बांटकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं पंकज अशोक गायकवाड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है तो 9 फरवरी को कवाड़ टोल नाके पर ग्यारह बजे से एक बजे के बीच आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी, पंकज अशोक गायकवाड़ ने लिखा है कि जनता परेशान हैं आने जाने वाले वाहन चालक दुर्घटना होने का डर बना रहता है पीडब्ल्यूडी विभाग अच्छी और ठोस सिमेंट सड़क निर्माण के बजाय लीपापोती कर रहा है यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा/