दहेज के लिए विवाहिता को कर रहे थे प्रताड़ित,पति सहित चार पर केस दर्ज,कोई गिरफ्तार नही

भिवंडी

रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी

मायके द्वारा शादी के दौरान दहेज न देने से आक्रोशित ससुराल वालो ने विवाहित महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेजलोभी पति,ससुर,सास सहित चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है,लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया है।

                 पुलिस  के अनुसार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में किए शिकायत में विवाहिता रिजवान बानो मोहम्मद इशाक अंसारी (24) ने बताया है कि वह शहर के कीर्ति होटल के पास मोइनुद्दीन चाली में किराए के कमरे में रहता है।उसकी शादी वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के संत कबीर जिला निवासी मो.इशाक मुबारक अली अंसारी (32) से हुई थी।शादी के बाद से रिजवान अपने पति और ससुराल वालों के साथ उत्तर प्रदेश में रहती थी।इसी बीच शादी में दहेज नहीं देने पर महिला की सास नाराज हो गयी और ससुर व उसके पति के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगे। शिकायतकर्ता विवाहिता ने बताया है कि उसके ससुराल वाले वर्ष 2017 से अप्रैल 2024 तक लगातार उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते रहे।जिसकी शिकायत रिजवान के पिता ने पंचायत समिति कल्याण महिला एवं बाल सहायता केंद्र में शिकायत दर्ज कराई थी। जिससे नाराज होकर उसके बड़े ससुर अहमद अली ने उसके पिता साबिर अली अंसारी की उस वक्त पिटाई कर दी, जब वह फल बेच रहे थे। आखिरकार विवाहिता की सब्र का बांध टूट गया और उसने 30 मई को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अपने ससुर इशाक मुबारक अली अंसारी (32), सास राबिया खातून मुबारक अली अंसारी (45), ससुर मुबारक अली अंसारी (50) और बड़े ससुर अहमद अली (55) के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 (अ) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।जिसकी तहकीकात में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *