अब्दुल गनी खान
भिवंडी – शहर में बढ़ते नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस ने तीन गांजेडियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार निजामपुर पुलिस ने म्हाडा कालूनी मैदान में छापामार कर समीर ताहिर खान उम्र 32 रहवासी बारक्या कम्पाउन्ड को गांजा का सेवन करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर गुनाह रजिस्टर क्रमांक 99/2025 अंमली पदार्थ विरोधी कायदा 1985 कलम 8(क)27 के तहत पमामला दर्ज किया है,
दूसरा केस भंडारी सेठ के गोदाम के सामने रशीद मेहबूब शेख उम्र 22 रिक्शा चालक बैठ कर गांजे का धूंआ निकाल रहा था पुलिस ने उसे भी धरदाबोचा और उसके उपर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच पुलिस नाईक सोनावने कर रहे हैं।
उसी तरह नारपोली पुलिस ने मानकोली नाका फ्लायओवर के निचे से रामराज श्रीचंद सरोज उम्र 30 पान टपरी चालक को सिगरेट में गांजा तंबाकू मिक्स कर पीते हुए गिरफ्तार किया है,