ऑर्केस्ट्रा बार पर छापा, अवैध गतिविधियों में लिप्त 23 गिरफ्तार

ठाणे भिवंडी

महिलाओं से जबरन अश्लील नृत्य कराने और ग्राहकों से वसूली का आरोप

विशेष संवाददाता।भिवंडी

भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव स्थित सुकूर ऑर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ नारपोली पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में बार मालिक, मैनेजर, कैशियर, वेटर, आठ महिला सिंगर तथा दस ग्राहकों सहित कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, 9 दिसंबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे पुलिस टीम ने बार में दबिश दी। छापे के दौरान यह पाया गया कि बार मालिक हरीश सीना पुजारी, मैनेजर दुरई गणपति पांडियान, कैशियर पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी, वेटर प्रफुल माजी, कैलास सेनापति तथा महिला बार बालाओ ने मिलकर ग्राहकों के साथ अश्लील नृत्य और अनुचित गतिविधियों को बढ़ावा दिया था।शिकायतकर्ता के बयान में बताया गया कि बार में महिलाओं से अवैध रूप से डांस करवाया जा रहा था और इसके बदले ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जा रही थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बार संचालक महिलाओं पर दबाव बनाकर उन्हें ग्राहकों के साथ अनुचित व्यवहार करने के लिए मजबूर कर रहे थे। महिलाओं के आर्थिक शोषण के भी प्रमाण मिले हैं। छापे के दौरान पुलिस ने 20 हजार रुपये की नकदी सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए हैं। सभी 23 आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच नारपोली पुलिस द्वारा जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *