बिना पुलिस स्टेशन में हाजिर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल,आरोपी दे रहा है फर्यादी को जान से मरवाने की धमकी, उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार,

भिवंडी: घोलगांव सोनाले रहवासी अल्पेश बबन खांडवी, ने एक कंपनी मालिक और उसके दो पुत्र पर मारपीट गाली गलौज व जातीवाजक का मामला तालूका पुलिस स्टेशन में 29/9/2024 को दर्ज कराया था लेकिन लगभग पांच महिने गुजर जाने के बाद भी भिवंडी तालूका पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही,
कल्पेश बबन खांडवी ने पत्र में लिखा है कि मेरे बड़े भाई वैभव खांडवी और चचेरा भाई संदीप खांडवी को हितेश कुकरेजाऔर उहका पिता नरेश कुकरेजा और एक अज्ञात ने मिलकर मारा पीटा और कहा ”तुम आदिवासी लोग निचली जाति के हो, हम यहां के” शेठ है।” .’यहां हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,और उसने मुझे जातिगत रूप से अपमानित किया , और निचे धक्का मार दिया और मैं गिर गया फिर भी उसकी गरमी कम नहीं हुई और गिरने के बाद भी मुझे मारता रहा, जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया, मेरी दाहिनी आंख के नीचे, माथे पर और दाहिनी कलाई पर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भिवंडी तालूका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, लेकिन कंपनी मालिक केस वापस लेने के लिए हमारे उपर दबाव बना रहा है,डर से मैं अपने घर छुप-छुप कर जाता हूं,

कल्पेश बबन खांडवी ने मुख्यमंत्री व राजपाल सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों को 26/01/2025 को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।और आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता क़लम 115(2)352.351(2),3(5),3(1)R, 3(2)s, 3(2)v. व आट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्याय की मांग की है