भिवंडी में गोदाम से 97 लाख का 1250 बोरी मखाना चोरी,मैनेजर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज
भाकर संवाददाता /भिवंडी
भिवंडी मानकोली इलाके के एक गोदाम से 97.50 लाख कीमत के मखाने की 1250 बोरिया चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। नारपोली पुलिस ने मखाना व्यापारी की शिकायत पर गोदाम मैनेजर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी के के ग्रामीण इलाके में बड़े पैमाने पर बेयर हाउस व गोदाम है। इन गोदामों में विभिन्न कंपनियों का माल इकट्ठा कर रखा जाता है।स्थानीय मानकोली इलाके के सागर कॉम्प्लेक्स में मीरारोड निवासी दिपेंद्र चंद्रसेन जैन का गोदाम है। जहां पर 9 जनवरी 2024 से 10 जून के बीच 1250 बैग ( बोरियां) मखाना सफाई व छटाई के लिए आया था। जिसकी बाजार कीमत 95 लाख 50 हजार रूपये था।जिसे गोदाम मैनेजर विवेक कुमार रामवृक्ष शर्मा ने अपने आर्थिक फायदे के खातिर चोरी कर ली। जिसकी जानकारी मिलने पर मखाना व्यापारी दिपेंद्र जैन की शिकायत पर गोदाम के मैनेजर विवेक कुमार रामवृक्ष शर्मा के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उसकी तहकीकात में जुट गई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश वडणे कर रहे है।