भिवंडी

भिवंडी में उत्तर भारतीय समाज सेवा समिति द्वारा मेधावी छात्रों का किया गया सत्कार

सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा बेहद जरूरी-अजय यादव

भिवंडी में उत्तरभारतीय समाज सेवा समिति द्वारा 10 व 12 वी कक्षा में 80 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले वाले उत्तरभारतीय छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान छात्रों के अभिभावकों के अलावा उत्तरभारतीय समाज के लोग बड़ी तादात में मौजूद थे।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुंबई यादव संघ के अध्यक्ष,सपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक अजय यादव ने कहा कि सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है।शिक्षा से जीवन में प्रगति का द्वार खुलता है और समाज भी मजबूत होता है।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तरभारतीय समाज के लोगो को हिंदी के साथ ही मराठी भाषा सीखना बेहद जरूरी है।साथ ही यहां रहने वाले लोगो को यहां पर अपने जरूरी दस्तावेज को मजबूत बनाकर रखने की भी उन्होंने अपील की।अजय यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, गरीब, जरूरतमंद मेधावी बच्चों की शिक्षा में हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।


भिवंडी के धामनकर नाका क्षेत्र में स्थित स्थित सिटी सेंटर के बीएमपीए सभागृह में उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा शुक्रवार की शाम को पहले वर्ष 10वीं,12 वीं कक्षा में 80 फीसदी से ऊपर अंक हासिल करने वाले 32 मेधावी उत्तरभारतीय छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा 7 बेसहारा बच्चो का उत्तर भारतीय सेवा संस्था की तरफ से बिंदल हाईस्कूल में मुफ्त शिक्षण की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें गणवेश प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर उत्तरभारतीय समाज सेवा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह ने बच्चों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, शिक्षा से ही जीवन की राह आसान होती है।अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।बच्चों को कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा हासिल करने में कोई कसर नहीं करनी चाहिए।शिक्षा प्राप्ति के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है।बुजुर्गों एवं बड़ों का सम्मान बच्चों को करना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह,विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल प्रधानाचार्य लंबरदार पाल, शंकरलाल केसरवानी,मनोज सिंह,एड प्रवीण मिश्रा, संजय दूबे,जितेंद्र तिवारी,पीड़ी यादव,सदा प्रकाश सिंह, अजीत सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह,राकेश केसरवानी,अनिल सिंह, श्रीराज़ सिंह, जियालाल गुप्ता, संतोष राय, प्रेम तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *