भिवंडी

गोदामनगरी भिवंडी बढ़ रहा विकसित शहर की ओर

बीकेसी की तर्ज पर ‘भूमि वर्ल्ड’ कॉर्पोरेट कार्यालय का आगाज ।।

भिवंडी ।। गोदामनगरी के नाम से जाना जाने वाला भिवंडी शहर और ग्रामीण भाग जो एशिया का सबसे बड़ा गोदाम शहर है। जिसकी यात्रा अब एक गोदाम शहर से एक विकसित शहर की ओर शुरू हो गई है।  मुंबई के ”बीकेसी” की तर्ज पर रांजनोली में कॉरपोरेट ऑफिस बिल्डिंग के लिए भूमिपूजन किया गया है।  भूमि वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक प्रकाश पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह भिवंडी शहर का सबसे बड़ा वाणिज्यिक टावर होगा।
ठाणे-भिवंडी बाईपास हाईवे बारह लेन, आठ लेन मुख्य और चार लेन सर्विस रोड बन रहा है।  भिवंडी-कल्याण मेट्रो रूट के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।  समृद्धि हाईवे अपने अंतिम चरण में है, जबकि बड़ौदा एक्सप्रेसवे पूरे जोरों पर है।  बुलेट ट्रेन भी भिवंडी से होकर गुजर रही है।  देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के गोदाम भिवंडी तालुका में स्थित हैं।  जबकि मुंबई-ठाणे में वाणिज्यिक स्थानों की कीमतें बढ़ रही हैं।  भिवंडी में वाणिज्यिक व आवासीय स्थानों और गोदामों की कीमतें मुंबई-ठाणे की तुलना में कम हैं।  फिलहाल इस इलाके में बड़ी हाउसिंग कंपनियों द्वारा कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं।  ठाणे-कल्याण की तुलना में सस्ते आवास के कारण जनसंख्या बढ़ रही है।  इन नागरिकों के लिए मल्टीप्लेक्स और मॉल भी बनाए जा रहे हैं।  इसलिए भविष्य में भिवंडी का विकास सबसे तेज होगा, ऐसा दावा प्रकाश पटेल ने किया है।  इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है की अगले कुछ महीनों में ठाणे-भिवंडी बाइपास का काम पूरा हो जाने पर ट्रैफिक जाम की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
   भिवंडी तालुका में  “भूमि वर्ल्ड”  परियोजना में 2500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं।  भिवंडी तालुका में हर साल 1 करोड़ वर्ग फुट से ज्यादा के गोदाम बनाए जा रहे हैं।  वहां के प्रबंधन के साथ-साथ शहर के डॉक्टरों से डायग्नोसिस सेंटर, सी. ए व वकील आधुनिक सुविधाओं वाले दफ्तरों की मांग कर रहे थे।
इसके मुताबिक, ठाणे-भिवंडी बाईपास हाईवे पर रांजनोली नाका पर 15 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा।  प्रकाश पटेल के मुताबिक, पहली तीन मंजिलों पर एक रिटेल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चौथी मंजिल पर एक बैक्वेंट हॉल और 5वीं से 13वीं मंजिल पर 595 कारपेट एरिया वाले 72 कार्यालय और 14वीं और 15वीं मंजिल पर एक रेस्टॉरंट होगा।  इस अवसर पर कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक नानजीभाई पटेल, कार्यकारी निदेशक संदीप पटेल और श्रीमती, गीता रामपरिहार भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *