भिवंडी में मंदिर के सामने से वृद्ध महिला के साथ चैन स्नैचिंग,दो अज्ञात बाइकर्स पर केस दर्ज
पूर्व नगरसेवक ने क्षेत्र में गेस्ट बढ़ने के साथ अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की पुलिस महकमे से मांग
जितेंद्र त
भिवंडी चैन स्नैचरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रही है।स्थानीय कनेरी इलाके के हनुमान मंदिर के सामने एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के गले से दो अज्ञात बाइक सवार स्नैचरों ने ढाई तोले का सोने की चैन छीन कर फरार हो गए।पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों पर केस दर्जकर उनकी तलाश में जुट गई है।इधर इस इलाके के पूर्व नगरसेवक कामिनी रविंद्र पाटील ने इस घटना के बाद पुलिस महकमे को पत्र देकर क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ने के साथ ही क्षेत्र अराजक तत्वों द्वारा चोरी,छीनैती जैसी घटना को अंजाम देने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय गैरीपाड़ा इलाके में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध महिला पुष्पा रामचंद्र जाधव(60)इसी इलाके में हनुमान मंदिर पर फूल माला बेचने का काम करती है।शनिवार को सुबह मंदिर के अंदर फूल माला रखकर उक्त महिला जरूरी काम से मंदिर के बाहर जा रही थी।जैसे ही वह मंदिर से कुछ दूरी पर पहुंची सुबह 7.30 बजे पहुंची,उसी दौरान दो लोग बजाज पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और गाड़ी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने महिला के गले से 40 हजार रूपये कीमत की 25 ग्राम वजन की सोने की चैन छीन कर धामनकर नाका की ओर फरार हो गए है। महिला की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने दोनो अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (4द), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि बाइक चालक का उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच था, जो काले रंग का रेनकोट और हेलमेट पहने हुए था।जबकि पीछे बैठा व्यक्ति सिल्वर कलर का रेनकोट पहने हुए था। पुलिस इन दोनो चैन स्नैचरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।इस घटना के बाद क्षेत्र की महिलाओ में भय फैल गया है।लोगो का आरोप है कि इस घटना के बाद कनेरी क्षेत्र की महिलाओ में भय फैल गया है।घटना की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटील कर रहे है।